जानलेवा आदत: सुबह-सुबह चाय, बिस्कुट और स्मोकिंग-Deadly Habit: Early Morning Tea, Biscuits and Smoking

 
जानलेवा आदत: सुबह-सुबह चाय, बिस्कुट और स्मोकिंग
Deadly Habit: Early Morning Tea, Biscuits and Smoking
 
डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, 8561955619 (10AM-10PM)
वर्तमान में अनेक लोगों की चाय के बिना सुबह ही नहीं होती है। ऐसे लोगों में से बहुत से चाय के साथ बिस्कुट लेते हैं और बीच-बीच में बीड़ी या सिगरेट भी पीते जाते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह जान लेवा हो सकता है। जानें कैसे?
 
नवीनतम वैज्ञानिक शोधों के मुताबिक, चाय के साथ बिस्कुट का सेवन और स्मोकिंग करने से कैंसर का खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि चाय के साथ बिस्कुट की चिकनाई और तम्बाकू उत्पादों का धुआं शरीर के आंतरिक अंगों में सख्ती से चिपक जाता है। जिससे शरीर में टॉक्सिन (Toxin) अर्थात विषैले द्रव्यों की मात्रा बढ़ जाती है। विषैले द्रव्य शरीर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिससे आंतों, फैफड़ो, गुदाद्वार (Intestines, Lungs, Anus) आदि आंतरिक अंगों (Internal Organs) में कैंसर (Cancer) होने का खतरा बढ जाता है। अत: यदि आप या आपके परिवार में भी कोई चाय के साथ बिस्कुट का सेवन करते हैं और, या साथ में बीड़ी-सिगरेट पीना पसंद करते हैं तो तुरंत इसे छोड़/छुड़वा दें। सुबह खाली पेट तो भूलकर भी इनका सेवन नहीं करें।
 
21 मई, 2019

5 thoughts on “जानलेवा आदत: सुबह-सुबह चाय, बिस्कुट और स्मोकिंग-Deadly Habit: Early Morning Tea, Biscuits and Smoking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *