सायटिका (Sciatica) का इलाज

सायटिका (Sciatica) का इलाज

सायटिका में इतना भयंकर दर्द होता है कि अपने दैनिक कार्य तक करना मुश्किल हो जाता है। अत: जनहित में इसका उपचार सार्वजनिक कर रहा हूं। कृपया जनहित में इसे अधिकाधिक शेयर करें। हरसिंगार के 300 ग्राम पत्तों की ठीक से धोकर एक लीटर पानी में तब तक उबालें, जब पानी लगभग दो तिहाई शेष बचे। इसे ठण्डा करके छान लें और पत्तों फेंक दें। इसके पानी में 2 रत्ती केसर मिलाकर ठीक से हिला-हिला कर घोल लें। इस पानी को साफ एवं सूखी कांच बड़ी बोतल में भरकर रख लें। रोज सुबह-शाम खाली पेट एक कप मात्रा में इसे पियें। कम से कम चार बार इस विधि से दवा बनाकर पियें। सायटिका नस का भयंकर दर्द भी इससे ठीक हो जायेगा।
नोट: वसंत ऋतु (अंग्रेज़ी कलेंडर के अनुसार फरवरी-मार्च और अप्रैल) में ये पत्ते गुणहीन रहते हैं।

अतः यह प्रयोग वसंत ऋतु में लाभ नहीं करता। अधिक जानकारी हेतु 8561955619 पर वाट्सएप करें। या 10 से 22 बजे के बीच काल करें। या मेरी वेबसाइट https://www.healthcarefriend.in/ पर विजिट करें।-आदिवासी ताऊ डॉ. पुरुषोत्तम लाल मीणा, निरागधाम, जयपुर, राजस्थान, 25.11.2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *